अगर दोनों देश सच्चे मित्र बन जाये तो हम विश्व ताकत है, वरना अगर एसा ही चलता रहा तो विश्व के विनाश का कारण भी हम ही बन जाये तो कोई अजीब बात नहीं .
तेजस्वी, ओजस्वी और उर्जा से सरोबार दुनिया के लिये RAW Ideas..... यह साइट दूसरों की कमियों पर ढोल पीटने वालों के लिये नही है. यह तो उन स्वत: स्फूर्त आंन्दमयी लोगों के लिये है जो अपने विचारों, कार्यों और सहयोग्पूर्ण आचरण से सभी के लिये प्रेरणा के स्रोत बनते है.... मेरे दिमाग के अंदर जो कुछ भी चलता है या चलने वाला है वो पहले इस पेज पर आता है. इसलिये जो भी इस पर लिखा जायेगा जरूरी नही की मे उससे सहमत हू. बस इतना भर है की वो मेरे दिमाग मे आया...और उस पर web मंथन चालू है...
Friday, October 14, 2016
जागो, बंद आंखे खोलो और देखो
अगर दोनों देश सच्चे मित्र बन जाये तो हम विश्व ताकत है, वरना अगर एसा ही चलता रहा तो विश्व के विनाश का कारण भी हम ही बन जाये तो कोई अजीब बात नहीं .
Monday, August 29, 2016
Endorphin Effect
- Positive Triggers (enjoy every event, activity or thought that gives you pleasure)
- Inner Smile (give your own body kind attention)
- Curled Deer (sink and relax into the body language of resting)
- Biophylia (feel connected with the natural world, spiritual inspirations and the good things in life)
- Daily Exercise (twenty minutes minimum to raise metabolism and increase oxygenation of the blood)
Friday, August 5, 2016
real fruit juice..is it really a fruit juice?
Please reply by return mail
Thursday, August 4, 2016
Tuesday, July 26, 2016
Sugar is drug...white poision
Is
sugar bad for you? The Truth Revealed
Is sugar bad for you?
Well you probably already suspect the answer, and you’re most probably right.
I’m going to share with you the main damaging effects of this sweet poison. If
you said sugar is not good for you then you were right, but in all truth it’s
fructose that’s not good for you. This ties in nicely with the first point.
Sugar
converts directly to fat.
Sugar is made from 50%
Glucose and 50% Fructose and the glucose part is the bit which will get
metabolized and used as energy, the fructose part will get turned to fat. When
you eat 120 calories of glucose, less than one calorie is stored as fat. 120
calories of fructose results in 40 calories being stored as fat, that’s 40x’s
more. Consuming fructose is essentially consuming fat!
Why this happens is
because every cell in the body, including the brain, utilizes glucose. So that
means much of it is “burned up” straight after you consume it.
By contrast, fructose
is turned into free fatty acids (FFAs), VLDL (the damaging form of
cholesterol), and triglycerides, which get stored as fat.
Fructose
makes us eat more.
Every type of molecule
we eat has corresponding hormones that regulate our appetite and tell us when
we’re full. It’s like having a little person inside your body shouting, “hey
you’ve had enough to eat, you can stop now”. The only problem is with fructose
is, that doesn’t happen.
You see fructose
creates leptin resistance which means that you will still feel hungry and your
brain can’t see it.
This is because with
leptin resistance you have high levels of leptin from the high fructose intake
which makes your brain think you are in starvation mode even though you’re
obese, meaning you’ll keep storing much more fat plus you’ll feel hungry when
you’re not.
We don’t want that!
Fructose
can make us sick.
Over the years
there has been more and more studies into the effects of fructose on the body.
These studies have found that fructose:
– Weakens our immune system making it harder to fight of viruses
and infections.
– May cause leptin resistance, throwing body fat regulation out
of whack and contributing to obesity.
– Causes fertility issues.
– Makes people insulin resistant, which could lead to obesity
and type II diabetes
– Is linked to dementia
– Has been linked to all sorts of cancers including ovaries,
breast, prostate, rectum, pancreas, lung and stomach.
– Is just plain
addictive!
Studies are already
proving sugar to be the biggest cause of fatty liver which leads to insulin
resistance, which is now being viewed as the biggest precursor to things like
heart disease, diabetes and cancer.
It’s a bit of a bummer
as sugary treats do taste great but believe me that once you get off the sweet
poison you wont miss it one bit and you’ll feel the best you’ve every felt and
will wish that you quit sugar a lot sooner.
So now you know the
answer to the question Is sugar bad for you, I hope I haven’t scared you but
it’s best to know now rather than keep your head buried in the sand.
1. Sugar can suppress the
immune system.
2. Sugar can upset the
body's mineral balance.
3. Sugar can contribute to
hyperactivity, anxiety, depression, concentration difficulties, and crankiness
in children.
4. Sugar can produce a
significant rise in triglycerides.
5. Sugar can reduce helpful
high density cholesterol (HDLs).
6. Sugar can promote an
elevation of harmful cholesterol (LDLs).
7. Sugar can cause
hypoglycemia.
8. Sugar contributes to a
weakened defense against bacterial infection.
9. Sugar can increase the
risk of coronary heart disease.
10. Sugar may lead to
chromium deficiency.
11. Sugar can cause copper
deficiency.
12. Sugar interferes with
absorption of calcium and magnesium.
13. Sugar can promote tooth
decay.
14. Sugar can produce an
acidic stomach.
15. Sugar can speed the
aging process, causing wrinkles and grey hair.
16. Sugar can increase total
cholesterol.
17. Sugar can contribute to
weight gain and obesity.
18. High intake of sugar
increases the risk of Crohn's disease and ulcerative colitis.
19. Sugar can contribute to
diabetes.
20. Sugar can cause
cardiovascular disease.
21. Sugar can increase
systolic blood pressure.
22. Sugar can cause toxemia
during pregnancy.
23. Sugar can contribute to
eczema in children.
24. Sugar can overstress the
pancreas, causing damage.
25. Sugar can cause liver
cells to divide, increasing the size of the liver.
26. Sugar can increase
kidney size and produce pathological changes in the kidney.
27. Sugar can cause
headaches, including migraines.
28. Sugar can increase blood
platelet adhesiveness which increases risk of blood clots and strokes.
29. it increases fungal and
yeast growth in the body
Wednesday, June 29, 2016
मंथन ...गुलाम बनना तुम्हारी अपनी फितरत है इश्वर की मर्जी नही
Thursday, June 9, 2016
पुनर्जन्म
पक्षी के
तुलना मे इनका शरीर का डिजाइन भले ही कमजोर हो पर इनकी इच्छा शक्ति गजब की है.
प्रवासी पक्षीयों की तुलना में यह जीव अपनी सीमित शरारिक क्षमता के बाबजूद उसका
भरपूर उपयोग कर असंभव को कर दिखाता है. इसका माइग्रेसन पक्षीयों के माइग्रेशन से
पूरी तरह अलग है क्योंकी पक्षी अपनी जीवन काल मे ही माइग्रेशन कई बार कर लेता है.
यह तितली
कनाडा से मैकिस्को तक का 5000 किलोमीटर
तक का सफर तय करती है जिसे वो करीब दो महिनों मे पूरा करती है. मजे की बात यह है
की पूर्ण विकसित तितली का जीवन काल मात्र 2 से
4 हफ्ते का होता है छोटी सी जान अपने जीवन काल मे बस एक बार वो भी एक
तरफ का की रास्ता और वो भी अधूरा रास्ता ही तय कर पाती है. यानी की कनाडा से चली
तितली मैकिस्को तक वो बीच मे ही खत्म हो जाती है, उसके बच्चे मेकिस्को पहुचते है.
इसी तरह जो मैकिस्को मे पैदा हुये वो उडकर कनाडा जाते है, पर
उसकी अगली पीढ़ी ही कनाडा पहुच पाती है . इस तरह यह आने जाने का सिलसिला चलता रहता
है.
जेसे ही
वो अपने गंतव्य पर पहुचती है वो समझ जाती है और वंहा से वापस जाने का क्रम शुरू
करना है जो अकसर उसके बच्चे शुरू करते है जिन्हे गाइड करने के लिये उनके मां बाप
नही होते. फिर वो केसे समझ लेते है की उन्हे कंहा जाना है किस रास्ते से जाना है
और किस तरह जाना है. हो सकता है इसका रटा रटाया सा जबाब आप दे की यह सब उसके जींस
मे लिख दिया गया है उसके DNA मे है.
अजीब है ना की जिस तितली ने कभी पूरा सफर अपने जिदंगी मे कभी नही देखा उसके DNA
में पूरा सफर दर्ज है. क्या सुनने मे आपको अजीब नही लगता.
सदियों
से यह एसे ही चल रहा है. इस बीच इंसानी तरक्की ने शहरों को बनाया जंगलों को उजाडा
बडे बांध बनाये... यानी की रास्ते को समझने के निशान बदलते रहे. इस छोटी सी जान को
हवा भी अपने रास्ते से दूर उडा ले जाती है उसके वाबजूद यह अपने सही रास्ते को खोज
लेती है.
दुनिया
भर के वैज्ञानिक पिन हेड जितने छोटे से दिमाग को समझ्ने की कोशिश कर रहे है किस
तरह वो सही नेवीगेशन कर पाती है. वैज्ञानिकों का कहना है की उसका नेवीगेशन इतना
सटीक होता है की जिस पेड पर उसके पूर्वजों ने डेरा डाला वो उसी पेड पर वो वापस
पहुच जाती है.
यह इतनी समझदार
है की अपनी उर्जा बचाने के लिये हवा के बहाव का बेखूबी इस्तेमाल करते हुये एक दिन
मे बडी दूरी तय कर लेती है उसके लिये वो 3000 फिट
की उचाई पर उडती देखी गई है. बरसात और बर्फीले तूफान के समय वो सुरक्षित स्थानों
पर छुप कर अपने को बचाती है.
ये रात
मे सफर नही करती इसलिये वैज्ञानिक कहते है की सूर्य से दिशा निर्देश लेती है. अजीब
है जो सूर्य धरती पर पल पल अपनी जगह बदल रहा हो उससे वो छोटी सी जान केसे दिशा
निर्देश लेती होगी. खेर एक ना एक दिन हमारे वैज्ञानिक इस बात का पता लगा ही लेंगे.
मेरा
कहना बस इतना है की 5000 किलोमीतर का सफर करने के
लिये और भी बहुत सी तैयारी की जरूरत होगी. सफर मे आने वाली दिक्कतों का उसे अनुमान
होना चाहिये की उसे कंहा और कब रूकना है किस जगह उसे खाने को मिलेगा किस जगह उसके
दुश्मन मिलेगे, कोन उसके दोस्त है कोन दुश्मन.
बाकी जीव
यह सब अपने मां बाप और अपने कुनबे से सीखते होंगे पर यह बिचारी किससे सीखे..उसके
सीखाने वाले तो उसके पैदा होने से पहले ही अलविदा हो जाते है,
क्योंकी अंडे से पूर्ण विकिसित तितली बनने मे उसे करीब एक महिने क
समय लगता है. शायद ही किसी तितली के भाग्य मे अपने मां- बाप को देखना लिखा होता
है. फिर भी वो विरासत को पा जाती है. उस रास्ते पर एसे चल निकलती है जेसे वो उसका
जाना पहचाना रास्ता है.
मुझे
खुशी होगे अगर कोइ भारतीय मोनार्क तितली के बारे मे जानकारी दे सके. मै खुद भी इस
बारे मे इंटरनेट पर जानकारी खोजने की कोशिश करूगा. यह वो सब केसे कर पाती है,
इस बारे मे जितना सोच पाता हू. उतना ही यह विश्वास मजबूत होता जाता
है की हम अपनी विरासत मात्र पदार्थ ( जींस) रूप मै ही अपनी पीढी को नही सोंपती,
वो खुद भी चेतना रूप मे आने वाले पीढी मे मोजूद रहती है.
यानी
जीव के खत्म होते ही सब कुछ खत्म नही होता है, उसकी
चेतना जीवित रहती है. इस के लिये मोनार्क तितली से बेहतर ओर कोन
उदाहरण हो सकता है.