अरविंद जी क्या आपको लगता है की आप ने राजनितिक
पार्टी बनाने का एलान कर गलत किया अगर नही तो फिर चिंता और अफसोस क्यों ...... हो सकता आप सबसे अच्छा विकल्प ना दे पायें पर
एसा भी नही होगा की आप सबसे खराब विकल्प दे बेठें वेसे भी जब आप पार्टी बनाने की
कोशिश करेगे तभी आप इस देश की रजनितिक पार्टी की असली परेशानियों से रुबरू हो पायेगे.
आज देश को राजनितिक विकल्प की
सख्त जरूरत है यह सच है कि अन्ना साथ होते
तो अच्छा था. पर उनके साथ ना होने का, आपके अपने निर्णय से पलटने का बहाना ना बन जाये.
वेसे अगर धर्म संकट की इतनी चिंता है तो आपको भी हम जेसे देशवासियों की तरह आराम से घर बैठ
कर हर नेता और राजनेता को गाली देते हुये सोचना चाहिये था की बहुत बडा नेक काम कर लिया.
चंद घंटों के लिये रास्ता जाम कर देना , एक दिन के लिये देश बंद करवा देना या फिर
जंतर मंतर पर भीड जमा कर लेने से कही बहुत
बडा काम है इस देश को सही राजनितिक विकल्प उपल्ब्ध कराना. आपको पता चलेगा की जो लोग आपके
साथ भीड थे... वोट देते समय वो किसी और के है.
जब आपके कार्यकर्ता हर छोटे बडे काम के
लिये आपके सामने पेसे के लिये हाथ फेलाकर खडे हो जायेगे या फिर आपका नाम लेकर जबरदस्ती
चंदा उगाही करेगे. केसे आप अपनी पार्टी मे गुंडे और मवालियों को जुडने से रोक पायेगे.
आपको जब पार्टी चलाने के लिये रूपये की जरूरत होगी और जो आपको यह साधन उपल्ब्ध कराय्रेगा
वो आप से कुछ उम्मीद करेगा.
देश देखना चाहता है की इन सब का विकल्प केसे निकालते
है.