Thursday, February 25, 2016

पानी रे पानी



जल ही जीवन है यह बात रेगीस्तान मे आसानी से समझ मे आ जाती है. वंहा मेने एक बाल्टी पानी के लिये मीलों दूर जाते देखा है. उस पर भी अगर उस पानी को कोइ शहरी देखे तो इसे पीने लायक तो बिल्कुल नही कहेगा. वंहा जाकर ही जान पाया की सच मे पानी अमृत होता है. वो दिन दूर नही जब हमारे शहर पानी के मामले मे किसी रेगीस्तान से कम नही होंगे. सुना है की तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिये होगा. इसका तो पता नही पर आज हर गली महोल्लों मे पानी के लिये जो होता है वो किसी महायुद्ध से कम भी नही है. मेरी बात आप सब को मजाक लग रही हो. 

अगर एसा है  तो इस खबर को पढे
 ...
महाराष्ट्र में प्रशासन ने लातूर शहर में पानी को लेकर संघर्ष रोकने के लिए जल स्रोतों के आस-पास धारा 144 लगा दी है. लातूर में पानी के स्रोतों के आसपास अब 5 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर निषेधाज्ञा है. हालात महानगरपालिका अधिकारियों के नियंत्रण से बाहर हो चुके थे, इसीलिए जिलाधिकारी को निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी.
लातूर में पानी को लेकर इतने बुरे हालात पहले कभी नहीं थे. पानी को लेकर हिंसा की आशंका बनी रहती है. लिहाज़ा जिलाधिकारी ने जमावबंदी यानी निषेधाज्ञा आदेश जारी कर दिए हैं.

कॉर्पोरेशन टैंकर के ज़रिए 200 लीटर पानी प्रति परिवार दस दिनों के लिए देता है. चाहे परिवार छोटा हो या बड़ा. घर के बाहर 200 लीटर का बैरल रखा होता है जिसमें टैंकर उतना ही पानी देता है. फिर टैंकर दोबारा कभी 12 तो कभी 15 दिनों के बाद आता है.

खाना पकाते समय जैसे तेल डालते हैं, वैसे ही अभी पानी का इस्तेमाल हो रहा है. 200 लीटर पानी किसी भी परिवार को पूरा नहीं पड़ता, दूसरी ओर टैंकर माफिया हालात का फ़ायदा उठाकर लोग को निजी रूप से टैंकरों से पानी बेच रहे हैं.
महिन्द्रकर बताते हैं कि 5 हज़ार लीटर टैंकर का पानी पहले 300-400 रुपये में मिल जाता था. आज वो एक हज़ार रुपये में मिलता है. ये आज की बात है. हो सकता है कल इसके लिए डेढ़ हज़ार रुपये देने पड़ें.
यह हालत मार्च मे है और अभी तो 3 महिने गर्मी पडेगी. अगर इस बार भी यदि मानसून ठीक नहीं रहा तो? कोइ आशचर्य नही की आधा लातूर खाली हो जायेगा. लातूर जेसे ही हालत धीरे धीरे सारे देश मे होते जा रहे है. भू जल तेजी से नीचे जा रहा है. इतनी गहराइ स निकाले जानेवाले पानी  मे हेवी मेटल का होना आम बात है जो गंभीर बिमारी की वजह बन रहा है.

जो शहर पानी के मामले मे ठीक थे उनके भी अधिकांश पानी के स्वच्छ स्रोत्र बरबाद होते जा रहे है. जो बचे है उन्हे बरबाद करने की हम कोइ कसर नही छोड रहे है. हम सब को मालुम है की नदी और नालों और तालाबों मे स्वत: ही पानी को स्वच्छ करने की गजब की प्रतिभा होती है. यह काम उसमे मोजूद दोस्त बेक्टीरिया आसानी से कर देते है.

जब से हमने साबुन और अन्य काटाणु नाशकों का इस्तेमाल करना शुरू किया है नदी तालाबों की यह प्रणाली नष्ट होती जा रही है. शहर के दूषित नालों का पानी और उसमे मोजूद सडे हुये पदार्थ पानी मे मोजूद ओक्सीजन की मात्रा को बेहद कम कर देते है. जिस से उसमे मोजूद दोस्त बेक्टीरिया खत्म होने लगते है और एसे एनारोबिक बेक्टीरिया पनपते है जो सडान पैदा कर बिमारी फेलाते है.
टनों साबुन का इस्तेमाल पानी को जहर बना रहा है. हम अच्छी तरह समझ ले एक बार अगर साबुन मिला दिया तो वो पानी उसके बाद  हमारे नदी तलाबों मे मोजूद दोस्त जीवाणु और पेड पोधं को नुकसान पहुचाता है. कभी आपने सोचा है की आपके नल मे आता साफ पानी कंहा से आ रहा है.

आज भी ज्यादतर शहरों मे मिन्यूसिपल सप्लाइ किसी नदी या तालाब का पानी ही शहर वासियों को पीने के लिये स्पलाइ करती है. यानी की ह्मारे ही द्वारा दूषित पानी हम पीने को मजबूर हो जाते है. हो सकता है आपने अपने लिये RO लगवा लिया हो या फिर आप बोटल खरीद कर अपनी प्यास बुझाते हों. पर कब तक? यह इस समस्या का उपाय पूर्ण उपाय नही हो सकता.

क्या आप को मालुम है की पानी पूरी तरह रिसायकिल हो सकता है. हां यह सच है इसका अनोखा उदाहरण अंतिरिक्ष यान है. जंहा मोजूद अंतिरिक्ष यात्री उसी पानी को रिसायकिल कर बार बार इस्तेमाल करते है. यह सच है की वो तकनीक बेहद मंहगी है, पर हम भी आसानी से कुछ कामों मे पानी को रिसायकिल कर बहुत सारा पानी बचा सकते है.

आज हमारे हर घर मे एक ही तरह का पानी सप्लाइ होता है जिसे हम पीने से लेकर नहाने धोने और बगीचों मे इस्तेमाल करते है. अब समय आ गया है की कम से कम नहाने , धोने और बाग बगीचों मे रिसायकिल पानी का इस्तेमाल करना सीखे.
एसा तभी कर पायेगे जब हम पानी मे साबुन और अन्य कीटाणुओ नाशकों को पानी मे मिलने से रोके. हम कम से कम नहाने और धोने मे साबुन और अन्य किटाणु नाशकों के इस्तेमाल से परहेज करे. हमारे द्वार विसर्जित पानी कम से कम इस तरह का हो की वो कम से कम पेड पौधों को नुकसान ना पहुचाये.

इन सब का इलाज दरअसल सिंगापुर और यूरोप की तरह पानी को रीसाइकल और रीयूज़ करना है. इस तकनीक के बारे मे फेली भ्रांतियों के बारे मे लोगों को जागरूक बनाकर इस के लिये उन्हे तैयार करना है.

लातूर जेसे शहर मे सूरज की रोशनी पूरी तरह मेहरबान है लोग अपने घर के पानी को एक जगह इकठ्ठा कर सोलर तकनीक से उसे वास्प मे बदलकर कंडेस कर दुबारा इस्तेमाल के लायक बना स्कते है. इस तरह आसानी से 90% पानी को दुबारा इस्तेमाल के योग्य बनाया जा सकता है.

हो सकता है मेरी यह सलाह आज आप लोगों को जले पर नमक लगे. पर यही भविष्य मुझे दिखाई दे रहा है. जितना जल्द हम इसे लागू कर पानी को रिसायकिल करना शुरू करे उतना ही हमारे लिये अच्छा होगा.

जरूरत है इस तकनीक को आसान बनाकर आम जनता के बीच पहुचाया जाये. जेसे जेसे गम्री बढती है वाष्पीकरण की गति भी बढती है. मेने गूग्ल से कुछ चित्र पोस्ट किये . इन्हे देखक्र आप अपने लिये आसान सा सोलर आधारित वाटर दिस्टीलेशन यंत्र बना सकते है


 


Add caption

Sunday, February 21, 2016

मंथन, सच और झूठ के महासागर का

मंथन, सच और झूठ के महासागर का.
रस्सी है,  जिज्ञासा उसकी.
 एक सिरे पर है
उसके विश्वास और श्रद्धा
दूसरी तरफ है
ज्ञान और विज्ञान.
मथनी है चिंतन, 
मथना है सच और झूठ के महासागर को
निकल सके अमृत.
जो है
सच और झूठ
से परे परमसत्य
अमृत ना भी मिले.
पर मिलेगा
नये विचारों के
अनमोल रत्नों से भरे कलश
साथ ही मिलेगा जहर,
जो बनेगा 
अंधश्रद्धा , डर और लालच के झकझोरने से
जो पियेगा  जहर
वो बनेगा शिव उस मंथन का

दुर्वेश😊


Wednesday, January 27, 2016

प्रश्न भी आप हो उनका उत्तर भी आप ही हो

जो कुछ में कहने की गुस्ताखी कर रहा हू. वो मेरा अधिकारिक क्षेत्र नही है, न ही मेरा कोइ ओफिसियल गुरू है जिसके नाम पर मे यह लेख समर्पित कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाउ. ना ही मेरे पास एसी कोइ सिद्धी या चमत्कार है जिससे मे आप सब को अचंभित कर दू और उसकी आड लेकर कुछ भी ऊल-जलूल बोलू और आप उसे परम सत्य मानकर ग्रहण करने को मजबूर हो जाये. नाही मे यह मानने के लिये आपको मजबूर कर रहा हू की मेरा कहा कथन ही सत्य है. जो कुछ भी मे कहने जा रहा हू उसके पीछे किसी की भावनाओं को आहत करने की मंशा नही है. यह तो एक मंथन है जो लगातार चलता रहता है. जो कुछ भी मेरे चारो तरफ हो रहा है उसे लाजिक और अनुभव की कसोटी पर कसते हुये उसे समझने की कोशिश है.
इश्वर है इसके  बारे मे कोइ दो राय नही है उसके किये चमत्कारों से यह दुनिया भरी पडी है. मै समझना चाहता हू की वो हमारे जीवन को केसे संचालित और प्रभावित कर रहा है इसे समझना चाहता हू. क्या वो नास्तिक और आस्तिक मे फर्क करता है. विरोधाभासों पर टिकी इस दुनिया मे उसके हिसाब से क्या गलत और क्या सही है एसा क्या है जिसे करने से वो नाराज होता है या खुश होता है. क्या सच मे मानव उसकी सर्वोत्तम कृति है जिसे वो हर हाल मे बचाये और बनाये रखेगा. 
इश्वर के बारे मे आजकल इंटरनेट, टीवी, अखबार और किताबों के जरिये इतनी विरोधाभासी विचारों से घिर गया हू की मुझे समझ नही आता की कोन सा विचार सही है और कोन सा गलत. कोइ भी धर्म इसमे मेरी किसी भी तरह को कोई भी साहयता नही कर पा रहा है क्योंकी मेने देखा विश्व के सारे धर्म रिती रिवाजों का पुलिंदा भर रह गये है. जो एक दूसरे के बांतों को काटते हुये नजर आते है. एसे मे सच को केसे जाना जाये.
सोचा किसी गुरू की शरण मे जाया जाये. उसके लिये बहुत से गुरूओं को जाना, बडे दुख के साथ कहना पड रहा है की वो मुझे मदारी से ज्यादा नही लगे. एक एसा मदारी जो लच्छेदार बांतो से लोगों को लुभाता है और हाथ की सफाइ दिखाकर लोगों का मंनोरंजन करता है और अपना धंधा चमकाता है. एसे गुरू बांते बहुत बडी बडी करते है पर जब उनकी खुद की जिंदगी मे झाकों ..... आजकल एसे गुरूओं की भरमार है जो भक्तों को तो बताते है की दुनिया एक माया है और उससे बचे रहने की सलाह देते है. उनके खुद के क्रियाकलाप बताते है की वो खुद इस माया मे किस तरह डूबकर उसका आनंद ले रहे है. किस तरह मठाधीश बनने के लिये राजनिती खेलते है और एक दूसरे को नीचा देखाने मे कोइ कोर कसर नही छोडते.
चलो किसी सच्चे गुरू को खोज भी लिया तो उस गुरू के प्रति श्रद्धा कब अंधश्रद्धा मे बदल जायेगी मुझे पता ही नही चलेगा क्योंकी सभी धर्म और उनके गुरू अपने शिष्यों मे पहले तो श्रद्धा जगाने के लिये अच्छी बांतो से शुरूआत करते हुये मानव धर्म की बांते करते है. उनके शिष्य कब मानव धर्म छोडकर दानव बन जाते है पता ही नही चलता क्योंकी आज तक मुझे एसा कोई धर्म और संप्रदाय नही मिला जो कभी खून के प्यासा नही हुआ जिसने हर हालत मे अपना धर्म बनाये रखा. हां कुछ लोग हर संप्रदाय और धर्म मे मिल जायेगे जिन्होने हर हाल मे मानव धर्म बनाये रखा. मुझे नही लगता एसा उन्होने धर्म के कारण किया होगा , सच तो यह है यह सब कुछ करने की प्ररेणा उन्हे धर्म से परे जाकर मिली.
 बहुत कुछ अनजाना है. पर इसके लिये मुझे खुद ही अपने ज्ञान और अनुभव का मंथन करना होगा क्योंकी इस मंथन से ही अमृत रूपी सच निकल सकेगा, एसा सच जिसे कोइ गुरू मुझे नही बता सकता. इन्ही सब के जबाब के लिये मे इस लेख को लिख रहा हू. क्योंकी जब भी मे लिखता हू इस मंथन की प्रक्रिया को अपने अदंर पाता हू, हर बार मुझे मंथन मे कुछ ना कुछ नया मिला है , अनोखा मिला है , विस्मय कारी मिला है देखे इस बार क्या मिलता है. सभी होनहारों ने कहा है की अगर इश्वर को समझना है तो अपने अदंर उतरते चले जाओ. अदंर मोजूद सभी धारणाओं विश्वासों और मान्यताओं का एसिड टेस्ट करो, क्या इसी को मंथन नही कहते? इस बार का समुद्रमंथन गहरा होगा.
आज विज्ञान इतनी तेजी से प्रगति कर रहा है की धर्म उसके साथ नही चल पा रहा है. जिस तेजी से विज्ञान ने अपने को बदला है अपनी गलतियों से सीखा है उतनी तेजी से हम अपने धर्म और कर्म को नही बदल पाये. जिस तेजी से आज के युग मे हमारे रहन सहन को बदलने का दबाब है हम उतनी तेजी से ना तो अपने शरीर मे बदलाव कर पाये ना ही अपने रहन सहन और खान पान को. देखा जाये तो उद्योगिक क्रांती और उसके बाद के दो महायुद्धों ने विश्व को तेजी से बदला. सूचना, परिवहन और शिक्षा ने लोगों को रहन सहन और सोच मे भारी बदलाब किया है.
जिस धर्म को हम सनातन समझ कर उसकी हर बात पर आंखे मूंदे विश्वास करते रहे, उसमे अब हमे बहुत सारी खामिया नजर आती है. उसके बाबजूद उसमे फेर बदल करने की किसी भी धर्म ने कोइ गंभीर कोशिश नही की है. इन सब मे घोर अंधविश्वस पर आधारित रितीरिवाजों का बोला बाला है. पर जबभी बहस करो तो वो दूसरे धर्म की खराबियों का बखान करने लगते है। मेन जाने माने धर्म गुरुओं को कुत्तो की तरह टीवी डिबेट पर लड़ते हुये देखा है।  
दूसरी तरफ विज्ञान की मदद से विकास के नशे मे हम नित नई मुसीबत खडी करते जा रहे है. असल में हम समझ बेठे है की हम इंसान इश्वर की सबसे बेहतर और अनूठी रचना है. और वो हमे हर हाल में और हर कीमत पर बनाये रखेगा. जो सच नही है. मेरा मानना है की उसने बनाया हमे जरूर पर उसे बनाये रखने की जिम्मेदारी हमारी अपनी है क्योंकी उसके नियम सब के लिये बराबर है. अब उसी के द्वार रचित प्राकृति को ही देखे क्या वो  इंसान और हेवान मे फर्क करती है ..चाहे वो बाल्तकारी , चोर , डाकू हो या फिर साधू सन्यासी सब के लिये उसके नियम बराबर है.
 उसकी इस विशाल सृष्टी में हमारी औकात बहुत तुच्छ है. और जिस पृथ्वी के हम वासी है वो दूसरे सितारे से दिखाइ भी नहीं देती. अब यह बताओ की हम में ऐसा क्या है की वो हमारे लिये विशेष रियायत देते हुये हमारी बेवकूफियों के बाबजूद हमे बचाये रखेगा.
आज का आधुनिक विकास जिस विज्ञान की देन है उसी ने हमे विनाश के आधुनिक हथियार भी थमा दिये. लालच से वशीभूत हम अपने पर्यावरण को तेजी से नष्ट कर रहे है. हमारे इस लालच ने एक बार फिर सारी मानव जाति को संकट मे डाल दिया है. आज हम मे से कोइ भी यह दावा नही कर पायेगा की अगले 100 साल बाद भी हमारी नस्ल इसी तरह इस पृथ्वी पर वास कर रही होगी. एसी हालत मे एक बार फिर मूल सवाल हमारे सामने है की हमारे होने की वजह क्या है. इंसान होने का मतलब क्या है. इंसान के रूप में हमारी क्या जिम्मेदारी है. हमारी क्या सीमायें है. इस सब के बीच धर्म की क्या भूमिका है. वरना इतिहास गवाह है यहा सभ्यताए कब कब गायब हो जाती है, आने वाली नई सभयता को इसका पता भी नही चलता। एक बार फिर हम उन्ही गलतियपो को करने के लिए अभिशीप्त हो जाते है। 
अगर सच ने सभी धर्म मानव को सही रास्ता दिखाने के लिये है तो फिर इनमे आपस मे मन मुटाव क्यों ...क्यों वो मानव जाति के संहारक बन जाते है. क्यों नही उनके समझदार अनुयायी धार्मिक दंगों के समय अपने विरोधी धर्म के लोगों का खून करते हुये यह नही देखते की वो एक अच्छा इंसान है या बुरा. क्यों वो उस समय खून के प्यासे दानव बन जाते है
मेरे जीवन मे इश्वर का रोल क्या है. प्राकृतिक नियमों की तरह उसके और कोन से नियम है जिन्हे समझकर मे अपना जीवन संवार सकता हू. कोन से एसे डर, विशवास और धारणाये है जो मेरी प्रगति मे बाधक है. इस संसार मे मेरी भूमिका क्या है. मुझे किस दिशा मे बढना चाहिये. एसी कोन सी मान्यताये और विश्वास है जिन्हे मुझे तुरंत अपने मन से जड से उखाड फेंकना चाहिये. इन सब सवालों के जबाब के लिये जब भी मे अपने आस पास मोजूद धर्म और उनके अनुयायीयों को देखता हू तो घोर निराशा होती है.
मुझे मालुम है किसी गुरू का शिष्य बनकर उसके साये मे पलना इससे कंही ज्यादा आसान है. इससे उस गुरू की कृपा तो मे पा जाउगा और उस सच को भी शायद जान जाउ जो गुरू ने जाना है. सच मानो जो गुरू ने जाना है वो पूर्ण सत्य नही हो सकता क्योंकी अगर वो पूर्ण सत्य होता तो उसके लाखों शिष्य भी गुरू तुल्य बन गये होते, ना की अंधभक्त चेले.
भौतिक जगत विरोधाभास से भरा हुआ है. अच्छी तरह समझ ले की अच्छा-बुरा, स्वर्ग-नर्क, प्यार-नफरत, धर्म-अधर्म, पाप-पुण्य, सुख-दुख, रात-दिन, दोस्त-दुश्मन एक के बिना दूसरे का आस्तित्व नहीं है. विरोधाभास इस भौतिक जगत की एसी सच्चाइ है जो हर हाल मे हर काल मे हर जगह रहेगी. हम मे हर एक, हर पल इनमे से कम से कम किसी एक को चुन रहे होता है.
विरोधाभास से भरे हुये जगत मे हम अपने मन मुताबिक चुनाव करते हुये अपनी जिदंगी को जीते है. यह चुनाव हमारे अनुभव और प्रारब्ध क  परिणाम होता है. 95% चुनाव मे ज्ञान का कोइ लेना देना नही है. हम करते वही है जो हमारे अनुभव के अनुसार सही होता है. इसलिये हम ज्ञान देते समय कुछ ओर होते है और जब खुद पर गुजरती है तो कुछ ओर.
सही चुनाव मे हमारी चेतना का विकास छुपा हुआ है. सही चुनाव समाज और पर्यावरण का सही विकास है. जब हम एसा करते है तो हमारी चेतना का विकास होता है. मेरी समझ से हमे चेतना के स्तर को उपर उठाते जाना है उसे विस्तार देते जाना है. यही हमारी होने की वजह है. यह सही है की चेतना सर्व व्यापी है और असीम ज्ञान का स्रोत है वो सबके लिये उपलब्ध है. पर वो किसी में शून्य के करीब हो सकता है जिसे हम जड कहते है और किसी मे वो असिमित होकर इश्वरीय हो जाता है.
जब ज्ञान अनुभव मे बनकर हमारे अंतर्मन का हिस्सा बन जाता है तो या तो वो हमारी चेतना का विस्तार करता है या फिर उसका संकुचन करता है उसे जड की तरफ ले जाता है. जो ज्ञान हमारे अनुभव के साथ विरोधाभास पैदा करे वो हमारे अदंर ग्लानी और अपराध बोध पैदा करता है. जब भी एसा होता है हमारी चेतना का स्तर नीचे होता जाता है. जो ज्ञान हमारे अनुभव से मेल खाता है उससे हमारी चेतना का विस्तार होता जाता है. हमारे अंतर्मन की शक्ति बढती चली जाती है.
एक नजर मे देखने से लगता है की हमे पूरी आजादी है की हम किसी घटना का क्या मतलब निकाले और उसका केसे उपयोग करे, पर सच यह है की हर व्यक्ति अपने अनुभव के आधार पर ही उसका मतलब निकालता है. और उसका उपयोग करता है. एक ही घटना हर व्यक्ति पर अलग अलग असर करती है. हर व्यक्ति उसे अपने नजरिये से देखता है. एक ही घटना किसी के लिये अच्छी और किसी के लिये बुरी हो सकती है.
गुट बनाना हमारी नियती है, हम गुट धर्म, जात, रंग, भाषा, देश, पसंद और नापसंद जेसी किसी भी आधार बना सकते है. हद तो यह है की निर्ग़ुट होना भी अपने आप मे एक गुट ही होता है. आप किसी भी गुट मे शामिल हो सकते है कुछ गुट तो आप को स्वत: ही मिल जाते है उससे आप बच नही सकते..जेसे देश , राज्य, धर्म, लिंग, भाषा इत्यादी. किसी ही गुट की अंध भक्तों की तरह अनुसरण ना करे. एसे मे आप उसके गलत पहलू पर नजर नही डाल पाते जो अकसर नुकसान देह होता है. वेसे भी आज ग्लोबल युग का जमाना है आज विश्व नागरीक होने की बात हो रही है. हमारे किये का असर देश की सीमाओं को लांघ कर दूसरे देश को प्रभावित करने लगा है. एसे मे हमारी जिम्मेदारी ओर बढ जाती है.
जिस गुट मे भी रहे उसके प्रर्ति उदासीन न हो. हमारी सक्रिय भूमिका बहुत जरूरी है. वरना गलत लोग और गलत बातें अपना सिर उठाने लगेगी. याद रखे की खुद के अच्छे होने का कोइ मतलब नही है अगर हम किसी गलत के लिये काम कर रहे हो. शरीर को जिंदा बनाये रखने के लिये हम सब हम पूरी तरह अपने पर्यावरण और समाज पर निर्भर है समाज मे रहते हुये हम एक दूसरे की मदद करते हुये एक दूसरे के लिये जिंदा होने का कारण बनते है. हम समाजिक प्राणी है, हमे समाज मे रहते हुये एक दूसरे के लिये कुछ ना कुछ करना होता है, हम मे हर एक को समाज मे कोइ ना कोइ भूमिका अदा करनी होती है. एसे ही समाज चलता है. समाज मे हमारा कोइ ना कोइ रोल होता है. कुछ लोग अपना रोल खुद तय करते है, और कुछ लोगों को उनका रोल बताना होता है. हमारे होने का कारण हमे खुद खोजना होता है या फिर कोइ भी अकल मंद और ताकतवर हमारा इस्तेमाल अपने तरीके से कर सकता है. अच्छा हो की हम खुद अपने मकसद को खोजे. इससे भी ज्यादा जरूरी है की जिस समाज मे आप रह रहे है उसे जाने समझे और तय करे कि उसे क्या दिशा देनी है और फिर उस पर अमल करे.
हम सब एक एसे समाज का सपना देखते है जिसमे सब सुखी और संपन्न हों, सब को तरक्की के समान अवसर मिले. सभी एक दूसरे का सम्मान करे , आदर करे. जो नियमो का उलंघन करे , अराजकता फेलाये उसे उचित दंड मिले. यह आपकी और हमारी इच्छा है. अगर हम सब इस इच्छा के अनुरूप कर्म नही करेगे तो एक अच्छे समाज को केसे बना सकते है. अब जरा हमारी इस सोच पर गोर करे की हमारा घर स्वच्छ साफ रहे और इसके कारण सार्वजनिक जगहे चाहे गंदी बनी रहे. गंदगी फेलाने का काम हमारा और उसकी सफाइ का काम किसी ओर का. चोरी, लूट, सीनाजोरी, रिश्वत खोरी करके किसी भी तरह हम अमीर हो जाये हमारा काम बन जाये उसकी वजह से अगर समाजिक ताना बाना टूटता है टूटने दो. समाज और देश बरबाद हो जाये तो हमारी बला से.
जब हमारा "मैं और मेरा " इतना मजबूर और संकीर्ण हो जाये की उसमें किसी दूसरे के लिये जगह ना बचे और उसके आगे समाज और देश बोना नजर आये तो एसी चेतना हमे, हमारे समाज को हमारे देश को नीचे और नीचे ले जाती है. एसे मे कुछ लोग वैभवशाली तो बन सकते है पर सुखी नही बन सकते. उन्हे हर समय गरीबी और भुखमरी से जूझ रही बाकी समाज से डर बना रहता है. एसे माहोल मे फासिस्टवाद आंतकवाद जोर पकडता है, और जगंल का कानून लागू हो जाता है.
उद्योगिक क्रांती से पहले का इतिहास देखे तो पता चलता है की उस समय कुछ हजार या लाख लोगों का समूह होता था. उनकी अपनी भाषा अपनी संस्कृति और अपना धर्म होता था. सही हो या गलत हर किसी को राज्य और धर्म का अनुसरण करना होता था. बदले मे उनसे उन्हे सुरक्षा मिलती थी. सभी को अपने अपने हुनर मे उस्ताद होना होता था जो बहुत कुछ उन्हे उनके परिवार से विरासत मे मिल जाता था. ज्ञान का प्रसार सोच समझ कर होता था. सच पूछा जाये तो अधिकांश के पास ना तो ज्ञान के लिये समय होता था ना उस तक उनकी पहुच होती थी. उन्हे तो बस धर्मानुसार, राज्य नियमों के तहत सही आचरण करना होता था. जो नही करते थे उन्हे धर्म और राज्य अपराधी घोषित कर देता. इस तरह आम मेहनत कश आदमी की जिंदगी चल रही थी. जो भी अच्छा बुरा होता तो उसका असर सिमित दायरे मे ही रहता था . आज स्थति बदल गई है. आज पृथ्वी एक छोर पर कोई देश एटम बम बनाकर उसके दूसरे छोर पर स्थित किसी किसी देश मे फोड सकता है.
आज बहुत से वाद हमारे बीच मे है जेसे समाजवाद, साम्राज्यवाद, पूंजीवाद , बजारवाद, फासिस्टवाद , कम्यूनिस्टवाद, अनगिनित धर्म और संप्रदाय है. एसे मे कोइ क्या करे क्योंकी इनमे जम कर विरोधाभास मोजूद है. एसे मे इनका एक ही जगह एक साथ होना आपसी मन मुटाव क जन्म देता है. पर इन सब को साथ जीना अब हमारी नियती है इसलिये हमे उदार और सहन शील होना ही पडेगा. क्योंकी हमारा खुद का मन एक ही बार मे इन सब विचारों को ग्रहण कर रहा है और हम सब को इनमे से बहुतों मे कुछ अच्छाइ और कुछ बुराइ नजर आती है. हमे इतना तो उदार होना ही पडेगा जिससे हम इनमे मोजूद अच्छाइ को पहचान कर उसे ग्रहण कर सके एसे ही तो evolution होता है. आज हम ग्लोबल है, पुराने दकियानूसी विचारों को लेकर कोइ भी  समाज  तरक्की नही कर सकता है. समाज/ समूह के हित मे जो ठीक है उसे ही करे और उसे ही माने यही समर्पण भाव आपके पाप और पुण्य के निरधारण का कारण भी बने. तभी उस समूह/ समाज का भला हो सकता है.
सभी अपने-अपने धर्मों मे मोजूद रिती रिवाजों से परे जाकर उसमे निहित अध्यात्म को समझे. यही अध्यात्म विज्ञान की आंखे बने साथ ही धर्म मे मोजूद रितीरिवाजों को विज्ञान की कसोटी पर कसते हुये उसमे मे अवैज्ञानिक बांतो को बाहर करे. साथ ही धर्म को किसी भी व्यक्ति का निजी मामला मानते हुये उसे अपनाने की खुली छूट दे साथ ही यह भी ध्यान रखे की उसकी धार्मिक अस्था किसी दूसरे के लिये सिर दर्द ना बन जाये. धर्म किसी के लिये भी अध्यात्मिक उन्नति का कारण बने. बिना अध्यात्म के विज्ञान दिशाहीन साबित हो रहा है.
हम सब का इश्वर हमारे अदंर है उसे कितना ताकतवर बनाना है या कितना कमजोर यह हमारे उपर है. हम मे से हर एक उस की असिमित ज्ञान और ताकत का हकदार उतना ही है जितना कोइ भी पेगंम्बर, धर्म गुरू या फिर तानाशाह. अगर एसा ही है तो फिर मे कमजोर वो ताकतवर क्यों है, मे गरीब और वो अमीर क्यों है, वो वैभव शाली और मे फटेहाल क्यों हू. उसने एसा क्यों किया अगर इसका विशलेषण किया जाये तो पता लगएगा की वो उसकी नही हमारी इच्छा थी.
हमे वो नही मिलता जिसकी हमे चाह है, वरन वो मिलता है जिसके हम हकदार है. क्योंकी हर पल हमारे पास अनगिनित विकल्प  होते है. पर हम अपने संस्कारों, प्रारब्ध, डर, लालच और आलस से वशीभूत होकर उन विकल्प मे से जो उस समय हमे सबसे सही लगता है उसीका वर्तमान मे चुनाव कर रहे होते है. और यही वर्तमान कुछ क्षण मे भूतकाल बन जाता है और इसी वर्तमान से भविष्य का निर्धारण भी होता है. 
भूत काल बीता हुआ काल है और भविष्य हमारी पहुच से बाहर है जो हमारे बस मे है वो है हमारा वर्तमान अगर हम कुछ ठोस कर सकते है तो वो वर्तमान ही है. असिमित विकल्प मे से सही का चुनाव और उस तुरंत अमल ही सबसे महत्वपूर्ण है. हमारी मन चाही सफलता हमारी सोच और हमारे सही कर्म पर निर्भर है. यह हमारी सही समय पर सही निर्ण्य लेने की क्षमताओं मे निहित है. ये उस काम की तरफ उठाये गये हर कदम से मजबूत और ताकतवर होती है. इसी मे सारा रहस्य छुपा हुआ है.
प्राकृति के नियम नास्तिक और आस्तिक मे फर्क नही करते उसी तरह हमारे मन और शरीर के भी कुछ नियम है जो नास्तिक और आस्तिक मे फर्क नही करते है. इन नियमों को अपना कर कोइ भी अपने अदंर अभूतपूर्व बदलाव ला सकता है और मन चाहा पा सकता है. हम मे हर कोइ एक मजबूत समूह, समाज का निर्माण कर सकता है. इससे कोइ फर्क नही पडता की समूह या समाज किसी के भले के लिये है या बुरे के लिये 
हमारे आसपास नारे लगाते गरीब मजदूर संघ है तो पूंजीपति भी है, तानाशाह भी है, आतंकवादी भी है, डाकू भी है, साधू भी है, नेता भी और सेकडो राजनैतिक पार्टीया भी, ठगों और ह्त्यारों का समूह भी. नशे तरस्कर भी. एटम बम बनाते हुये भी वही इश्वरीय शक्तिया काम मे लाइ जाती है जो किसी आधुनिक अस्पताल को बनाते हुये काम मे आती है. सच मानिये इसमे इश्वर कोइ फर्क नही करता. आप जो चाहो जेसा चाहो इस संसार मे कर सकते हो. जिस तरह इश्वर के नाम पर मंदिर और मस्जिद बनाने के लिये लोग एक जुट हो जाते है तो उन्ही मंदिर और मस्जिद को तोडने के लिये भी लोग उसी आसानी से एकजुट हो जाते है. दोनों ही बार एक ही इश्वरीय प्रेरणा और ताकत काम कर रही होती है, इसलिये जिसकी एक जुटता ज्यादा मजबूत होती है वही सफल होता है
पाप क्या है और पुण्य़ क्या है...क्या हम किसी भी एक घटना और व्यवाहर का पाप और पुण्य़ तय कर सकते है. जो हर परिपेक्ष में हर कोण से हर काल मे वो एक जेसी ही परिभाषित हो! असल मे पाप और पुण्य हमारे ही द्वारा तय की गई समाजिक मान्यताये है जिसको आधार बनाकर किसी समाज की रचना होती है. पाप और पुण्य़ की परिभाषाये समाज, काल और स्थान के साथ बदलती रहती है. हर समूह का अपना अपना पाप और पुण्य का हिसाब किताब है जो इश्वर के नाम पर तय किया जाता है. हर समूह के अपने कुछ मूल्य और नियम , कानून होते है चाहे वो समूह धर्म के नाम पर हो, देश के नाम पर हो या ओर किसी भी नाम पर उसके अनुयायों को उन को मानना होता है. जब भी उसके अनुयायी एसा कुछ कर देते है जो मूल्य और नियम , कानून के विरूध हो तो उसके अदंर डर और ग्लानी का भाव पैदा हो जाता है. इसी को अपराध या पाप कह सकते है. जो उनकी चेतना को नीचे ले जाता है अगर एसा बहुत से अनुयायी महसूस कर रहे हो तो सारे समूह की चेतना नीचे चली जाती है. एक समय एसा आता है जब उस समूह की चेतना जड होकर मृत्यु को प्राप्त हो जाता है. और वो समूह नष्ट हो जाता है.
जेसे एक उदाहरण से समझे, इस देश मे पुरातन काल से उपहार देने की पृथा है. उपहार हम अपने से उपर वाले/ बरबर वाले को देते है जिससे उसकी कृपा दृष्टी उपहार देने वाले पर बनी रहे . काम जल्दी हो जाये इसके लिये हम सामने वाले से प्रथना करते है य फिर उसे उपहार देते है. जितना बढा उपहार उतनी खस कृपा दृष्टी. जितना बढा उपहार देता था उतनी ही असानी से उसका काम हो जाता था. आज उस उपहार के लेन देन को हमारे देश में रिश्वत का नाम दे दिया गया है और अब एसे लेनदेन को अपराध घोषित कर दिया गया है. नतीजा जिस काम को पहले करने मे कोइ ग्लानी या अपराधबोध नही होता था आज उसी को करने मे डर और अपराधबोध का जन्म हो रहा है. अपराध बोध उपहार लेने देने से नही है अपराध बोध पकडे जाने का है. इसका नतीजा यह हुआ की आज भी चोरी छुपे उपहार का लेन देन चल रहा है. पहले कम से कम लोगों को मालुम होता था कि किस ने कितना लिया पर आज कुछ पता नही चलता. इस देश का लाखो करोडो रुपया या तो जमीन के नीचे है या फिर किसी स्वीस खाते मे. जो धन दौलत इस देश की तरक्की मे काम आ सकती थी वो या तो आज किसी काम की नही रही या फिर देश के विरूध ही इस्तेमाल हो रही है.
रिश्वत हमारे यंहा इस लिये फल फूल रही है क्योंकी हमारा अनुभव इसके पक्ष मे है. हमे लगता है की रिश्वत के साथ काम आसानी से हो जाता है. इसकी एक ओर वजह है की हमारे यंहा ज्यादातर स्व्यं सेवक, नेता और राज नेता सार्वजनिक या समाजिक काम के लिये कोइ फीस नही लेते है. उनका काम उपहार और चंदे से ही चलता है. इस देश मे सेकडो रजनैतिक पर्टीया है और उनके हजारों कार्य कर्ता जिन्हे कम के बदले कोइ वेतन नही मिलता उन्हे अपना खर्चा स्व्यं ही उठाना पडता है. जो इसी तरह के चंदे और रिश्वर खोरी .और कमीशन खोरी के सहारे अपना खर्चा चलाता है , क्या इसको मात्र कानून बना कर खत्म किया जा सकता है?
मै रिश्वतखोरी के पक्ष मे कोइ वकालात नही कर रहा हू मे बस यह बताने की कोशिश कर रहा हू की संस्कृति को ना बदल कर सिर्फ कानून बना देने से कितना नुकसान होता है.
एसे बहुत से कानून रितीरिवाज है जो बेवजह हमारे अदंर गलानी और अपरध भाव पैदा कर रहे है. जिस काम को 10 मे 8 लोग चोरी छुपे कर रहे हो तो उसे सिर्फ कानून बनाकर नही रोका जा सकता. उसके लिये सही संदर्भ और सही शिक्षा जरूरी है जेसे आजकल हम धुम्रपान के विरूध या फिर ड्र्ग्स के विरूध सही मुहिम चलाकर कर रहे है. सोचो अगर हम सही जानकारी लोगों तक ना पहुचाकर सिर्फ कानून के दम पर धुम्रपान या ड्रग्स रोकने की कोशिश करते तो क्या होता. एसा माहोल बने की 10 मे से 8 ओग स्वत: ही इसके विरूध हो जाये फिर बाकी बचे 2 लोगों को डरा धमकाकर भी रोका जा सकता है
हमे संस्कारों का पुन: निरिक्षण करने की जरूरत है क्योकी डर, लालच और क्रोध हमारी चेतना के स्तर को नीचे ले जाता है वंही प्यार और भरोसा और आनंद उसे नई उचाइ पर ले जाता है. यह हम पर निर्भर है की हम चेतना को किस स्तर पर ले जाना चाहते है. हमारी मिली जुली चेतना ही हमारे समाज की चेतना बनती है. जेसे जेसे चेतना नीचे जाती है समाज मे पाप बढते जाते है. एक दूसरे का जीवन दूभर होता जाता है. इसलिये हर समूह को समय समय पर अपने समूह के मूल्यों नियम और कानून का पुनर्वालोकन करते रहना चाहिये. जिसए उसके समूह की चेतना सही बनी रहे.
अगर अचानक मेरे सामने इश्वर आ जाये तो उसे केसे पहचानूगा. उससे क्या मांगूगा. बहुत सोचने के बाद भी मेरे आस पास है या जो कुछ है जिसकी भी अनभूति है उससे आगे मे नही सोच पाता हू आज अगर एसा कुछ हो जाता है और इश्वर मेरे सामने आ जाये तो धन दौलत, ताकत और शोहरत से आगे मेरा दिमाग नही जा पाता. यह तो इस संसार के लाखों करोडों लोगों के पास पहले से ही है. अगर इसे ही पाना है तो इसके लिये इश्वर की जरूरत केसी। 
जेसे उन लोगों ने हासिल किया है वेसे ही मे भी हासिल कर लू.... ओह तो मे यह चाह रहा हू की इश्वर की कृपा से वो सब मुझे बिना किसी गुंताडे से, बिना किसी मेहनत से बिना किसी कष्ट के आसानी से मिल जाये जिसके बाद मे एश की जिंदगी बसर कर सकू और बाकी जाये भाड मे. साथ ही मेरी सोच इतनी संक्रीण है की जो कुछ भी मेरे पास है उसे बांटने के बारे मे सोच भी नही पाता.
पृथ्वी पर मोजूद इस संसार के कुछ नियम तुलनात्मक रूप से शाश्वत है और कुछ समय, काल स्थान पर उस समाज के बनाये. इन्हे समझे बगेर तुम मन चाहा नही कर पाओगे. प्राकृति के शाश्वत नियमों को समझकर विज्ञान ने जो तरक्की की उसका फायदा हम सब ले रहे है. उसी तरह कुछ नियम हमारे धर्म समाज और देश ने हमे दिये, उन्हे समझे और उन पर अमल करे. जो गलत नियम है उसके बारे मे लोगो से चर्चा करे अपनी बात को जोर दार तरीके से रखें.
पूरा खेल इस मै का है, जब तक मै संकीर्ण सोच से घिरा रहेगा, जब तक हम मेरा और तेरा करते रहेगे हमे बार बार किसी बाहरी इश्वर की जरूरत होगी जो हमारी इस सकीर्ण सोच को पोषित करता रहे. इसी जरूरत को कुछ चालाक लोगों ने पहचाना और एसे लोगों के लिये कस्टम मेड भगवानों की इजाद कर दी जिन्हे लोग इश्वर समझने लगे.
जेसे जेसे इस मै का विस्तार होता जाता है, चेतना का भी विस्तार होता जाता है. जेसे जेसे चेतना का विस्तार होता जाता  है इन भगवनों की जरूरत कम होती जाती है. पर अचानक एसे लोगों को इश्वर मान  लोग पूजने लगते है और एक ओर भगवान क उदय हो जाता है. 
मेरा समझ से यह जानवर से मानव और उसके बाद उसकी इश्वर बन जाने की प्रक्रिया है जिसे हमे जन्म और मृत्यु के चक्र में रहते हुये सीखनी होती है अगर नही सीखे तो दुबारा जन्म लो... यह हमारे बार बार जन्म लेने की गाथा है.
उसने हमे जिस पाठशाला मे भेजा है उसमे कोइ शिक्षक नही है. हमे खुद ही शिक्षक है और हम ही शिष्य. सीखना भी हमे ही है और सीखाना भी हमे ही है ..राम, कृष्ण, जीसस, बुद्ध, मोहम्म्द जेसे लोगों का जीवन और उनके जीवन ही एक सीख है उसे सही संदर्भ मे समझकर कुछ सीख सकते हो तो सीखो... उसकी सीख पर चल सकते हो तो चलो. सिर्फ नाम जपने से कुछ नही होगा . उस तरफ प्रशन उछाल देने भर से भी कुछ नही होगा. प्रश्न भी आप हो  उनका उत्तर भी आपको ही देना है...जय हो 
मंथन अभी चालू है  दुर्वेश 

सपनों का भारत

कुछ लोग अंहकार मे और जब उनके पास शक्ति और रूतबा भी हो तो सामने वाले को कीडे मकोडा समझने की गलती कर बैठते है. रावण ने भी यही गलती की और उसका नतीजा हर साल उसके पुतले का दहन पूरे जोश और खरोश से करते है , पर हमने इससे सीखा कुछ भी नही. आज भी हम अपने और अपनों के नाम पर कुछ भी गलत कर गुजरते है. अगर सामने वाला हमे से कमजोर हुआ तो क्या कहने.
हम जितनी ताकत दोषियों के कारनामों का बखान करने मे बरबाद करते है. उससे कही ज्यादा जरूरी, सही लोगों की पहचान कर उन्हे समाज में सही जगह दिलाने की हे. वो लोग जो रात दिन अपना काम इमानदारी से कर रहे है. फिर वो चाहे , हमारी सुरक्षा मे लगे जवान हो या खेत मे अन्न उगाते किसान या फिर  रेलवे का अदना सा दिखने वाला लाइन मेंन ही क्यों ना हो....
इससे हम उन लोगो में यह भरोसा दिला सकेगे की जो वो कर रहे है सही है. सही का साथ, गलत को को कमजोर करेगा. गुस्ताखी माफ, अभी तो हम बस गलत को ढूड रहे है और लग रहा है जेसे यह देश बस गलत लोगों का है. ध्यान रहे बुराइ अकसर एकजुट होती है क्योंकी लालच और डर की गोंद उन्हे आपस मे चिपकाये रखती है और अच्छाइ कमजोर क्योंकी वो अकसर बिखरी हुई होती है. अगर सच मे अपने सपनों का हिन्दुस्तान देखना चाहते है. तो अच्छाइ की बातें करे, अच्छा करे. उन लोगों को पहचाने जो अच्छ कर रहै और उनकी ताकत बने.
हम अखबारों और टीवी न्यूज और उसके चेनलों मे अपने सपनों का हिन्दुस्तान खोजते रहते है. हिन्दुस्तान उन चंद बदतमीज, अंहाकारी, ठग, लुटेरे चोर और उच्चको का नाम नही है जो रोज अखबार की न्यूज बनते है. यह देश उन करोडो मेहनत कश लोगो का है, जो रात दिन मेहनत कर रहा है. यह सच है की वो खबर नही बनता. बहुत कुछ सह लेता है क्योंकी अब भी उसे अपने ईमान पर भरोसा है. वे  अब भी खून पसीने की कमाई पर जीते है और दुख दर्द मे एक दूसरे के साथ खडे होते है.
आज मिडिया ने आम लोगों को कंनफ्यूस कर दिया है जिस तरह वो अपरध और अपरधी का महिमा मंडन करते है, उसकके बारे मे रात दिन चर्चा करते है,  उससे बहुत ही गलत संदेश उस आम आदमी के पास जा रहा है, बाकी  कसर चुनाव, राजनेता...और वोट पूरी कर दे रहा है।
आपका अपना होता है तो नियम कुछ ओर अगर वो बेगाना है तो निजरिया कुछ ओर. अपने से मेरा मतलब मै खुद, मेरा परिवार, मेरा गुट , मेरी जात, मेरी पार्टी, मेर देश, मेरा धर्म ...एसा कुछ भी जो मेरी पहचान का हिस्सा है मेरे वजूद का हिस्सा है, बेगाना यानी जो मेरा नही है या जिनहे मे अपना नाही समझता।
अब तो आम आदमी को भी लगने लगा है की वो कंही गलत तो नही है. उसी का असर है की आजकल युवा किस्से कहानियों और कविताओं मे भारत की निराशाजनक छवी को ही लिख रहा है. इस सब को देखकर चिंता होती है. क्योंकी हम उस सिद्धांत की अनदेखी कर देते है की हमारे दिमाग मे जो चलेगा वही समाज मे चलेगा ...जेसा समाज के दिमाग मे चलेगा ...देर सबेर वेसा ही समाज बन भी जायेगा और फिर वेसा ही देश होगा. जितना ही हम गलत का महिमा मंडन करेगे उतनी ही बेचेनी समाज मे बढेगी.
आज जो भी हक की आवाज उठाता है तो यही चेनल दिखाते है की किस तरह उसे और उसकी आवाज को कुचल दिया. अच्छा होता अगर वो दिखाते की उसके बाबजूद उसे अब भी इस व्यवस्था पर भरोसा है और उसकी हिम्मत टूटी नही है. उससे पहले की आम अदमी इस झूठ को सच मान ले उससे पहले सही बात उस तक पहुचानी होगी और उसे बताना होगा के वो अकेला और कमजोर नही है और यह भी बताना होगा की यह देश अब भी उनका उतना ही है जितना पहले था. वरना यह देश कब अफगानिस्तान बन जायेगा हमे पता भी नही चलेगा.
दुर्वेश😟

Friday, January 15, 2016

सड़क सुरक्षा



हमारे शहर मे  सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है आला पुलिस अधिकारी और जिम्मेदार शहरी नागरीक  सुरक्षा पर भाषण देकर इसे मनाने की रस्म अदायेगी कर रहे है. मुझे भी जिम्मेदारी का नशा आ रहा है ...इसलिये आप जेसे गेर जिम्मेदारों को यह लेख समर्पित कर रहा हू, पर आप इस गलत फहमी ना रहना , इसको लिखते लिखते यह नशा उतर चुका होगा और इस लेख के पूरा होते ही मे एक बार फिर आप की बिरादरी में आ जाउगा.
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ‘’वैश्‍व‍िक सड़क सुरक्षा रिपोर्ट-2013’’ की रिपोर्ट के अनुसार विश्‍व में होने वाली कुल सड़क दुर्घटनाओं का करीब 10 प्रतिशत भारत में घटित होता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर बरस लगभग लाख 31 हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। असली आंकड़ा इससे बहुत ज्‍यादा हो सकता है उन्होने दुर्घटनाओं की कुल सामाजिक लागत लगभग दो लाख करोड़ रुपए बताई है. अरे दो लाख करोड़ सुनकर एसे आंखे क्यों फेला रहे हो. अरे भाई यह रिपोर्ट किसी विदेशी की बनाई हुई है, उनके यंहा अगर इतनी दुर्घटनाये हो तो इतनी रकम बीमा क़ंपनी और सरकारों को मिलकर खर्च करना पडेगी. हमारे यहा तो दुर्घटना हुई ...आदमी खत्म ...काम खत्म. जो नुकसान हुआ वो दुर्घटना गर्सत परिवार का है अगर उसमे कुव्व्त है तो वसूल ले मुआवजा.
आज का विषय मुआवजा ना होकर ...जरा उससे हटकर है. आज मेरी कोशिश है की  दुर्घटनाओं के कारणो पर एक नजर डालने की है। क्या हमारे जेसा आम नागरीक एसी दुर्घतनाओं को कम करने मे अपना योगदान दे सकता है. हम सब नीचे दिये कारणों को दुर्घटनाओं का मूल कारण मानते है

  • ट्रेफिक अनुशासन और नियमों के प्रति घोर लापरवाही.
  • ·शहरों का अवैज्ञानिक बेतरतीब विकास.
  • ·  बदहाल खराब सडके.
  • ·जर्जर वाहन
  • · ओवरलोडिंग
  • ·    नियमों और कानून  की अनदेखी
  • ·      गेर जिम्मेदार वाहन चालक
पर इसके इलावा एसे  ओर भी बहुत से कारण है जिन्हे हम अनदेखा करते रहते है. इस लेख मे उन्ही सब का जिक्र किया गया है.
1.      तेज और अंधादुध रफ्तार दुर्घटनाओं का एक बडा कारण है. उसके लिये आजकल की तेज रफ्तार गाडीयों को जिम्मेदार मानता हू. जब हमारी देश की ज्यादातर सडके 60 km/hr  की स्पीड के लायक भी नही है तो जबरदस्त पावर वाली SUV’s, कारे मोटरबाइक  जो  आसानी से 160 से 200 km/hr की स्पीड पकड लेती है, को क्यों इन सडको पर चलाने की इजाजत दी जा रही है. इसे रोकने और टोकने के बहुत से उपाय है पर शायद इस बात पर किसी का ध्यान नही जा रहा है.
2.      जुगाड की तारीफ मे लेख भरे पडे है. पर किसी ने यह देखने की कोशिश की यह सडकों के लिये कितने सुरक्षित है. ओवरलोड ट्राली को ढोते ये जुगाड आसानी से पंजाब, यूपी, हरियाणा और दिल्ली के  राष्ट्रीय और राजकीय  मार्गों पर देखे जा सकते है. गंभीर दुर्घटनाओं को दावत देते ये वाहन आज तक RTO की नजरों से ओझल है. मजे दार बात यह की इन्हे चलाने के लिये किसी लायसेंस की भी जरूरत नही होती है.
3.      ट्रेक्टर कृषी का बहुउपयोगी वाहन है. किसान को मदद देने के नाम पर इस चलाने वालों को बेहिसाब छूट दी गई है. नियम है की हर वाहन के पीछे टेल लाइट लगानी जरूरी है. ट्रेक्टर निर्माता इस नियम का पालन करते है पर जब इसके पीछे ट्राली लगा दी जाती है तो यह टेल लाइट छुप जाती है. रात के अंधेरे और धुंध भरे माहोल मे ये बहुत ही खतरनाक हो जाते है. मुझे समझ नही आता की यातायात पुलिस को इतनी बढी खामी दिखाई क्यों नही देती. इस खामी के कारण रात्री मे भयंकर सडक  दुर्घटानाये होती है. अगर कम से कम इन ट्रालियों के पीछे फ्लोरोसेंट पेंट ही लगा दिया जाये तो इन सडक हादसों मे बेहद कमी लाइ जा सकती है.
4.      सडक की हालत, मौसम, और ट्रेफिक कनजेशन जेसे बहुत से कारण होते है जो किसी सडक पर अधिकतम सुरक्षित स्पीड को निर्धारित करते है. जिसकी चेतावनी सडक पर लगानी चाहिये. पर एसा होता नही है. स्पीड का निर्णय ड्राइवर की मर्जी पर होता है एसे मे अकसर होता यह है की अच्छी सडक समझकर वाहन चालक तेजी से वाहन चला रहा होता है की अचानक उसे सामने सडक पर गड्डा नजर आता है. अब बताइये वो नादान ड्राइवर क्या करे.
सड़क पर गड्डे स्थानीय प्रशासन को मालुम होते है फिर भी कोइ चेतावनी नही. इसी तरह सडक पर वाहन खराब हुआ तो उसकी सुरक्षा के लिये उसके चारो तरफ पत्थर लग देते है. ठीक हो जाने पर वाहन तो चला जाता है और  पत्थर वंही रह जाते है. जिस जमाने मे वाहन की अधिकतम गति 40 से 60 km/hr बीच हुआ करती थी तो सब मेनेज हो जाता था पर आज स्पीड 100 से 120 के बीच होती है एसे मे इस तरह सडक पर गड्डे और छोडे गये पत्थर जान लेवा साबित होते है.  
5.      कुछ मनचले दिवाने चालकों को बेहिसाब बेतरतीव गति से वाहन चलाने मे मजा आता है. उसे (alderine hormone) एक नशा जो अपनी और दूसरों की जान के दुश्मन बन जाता है. उन्हे रोकने और टोकने और उन्हे सबक सिखाने का कोइ कारगर तरीका किसी के पास नही है. यह नशा हाथ पैर तुड़ाने के बाद ही उतरता है। 
6.      वाहन फिटनेस चेक कभी कभार ट्रेफिक पुलिस के लिये बसूली का जरिया भर है. या फिर कभी गंभीर दुर्घटना के बाद उस पर चर्चा हो जाती है. अकसर ओवर लोड जरजर हालत मे पब्लिक वाहन को ढेर सा धुआ छोडते हुये सडको पर देखा जा सकता है. पर हमारे प्रशासन को दिखाई नहीं देता है वो तो BS-IV या BS-VI वाहनों का पोलयूषन प्रमाण पत्र चेक करते हुए ही नजर आते है क्योंकी वसूली जबरजस्त है। 


8. रसूखदार लोग अपने मर्जी के रजिस्ट्रेशन नबंर लेकर मनचाहे तरीके से लिखवाते. अब जेसे 4147 ऐसे लिखा जाता है की देखने वो “मोदी“ की तरह लिखा दिखाई दे. उसी तरह 2741 “सापा” की तरह लिखा देखाइ दे, वेसे ही 8055 “ BOSS”  की तरह लिखा दिखाई देता है. कुछ नंबर प्लेटों की बेकग्राउंड इतना चमकदार होता है की नबंर ही ठीक से दिखाइ नही देता. मजेदार बात यह है की यह ठीक ट्रफिक पुलिस के नाक के नीचे हो रहा है. क्योंकी ये गडीयां बेधडक सड़क पर आज भी घूम रही है. मुझे नही पता की वो कानून की किस धारा के तहत अब तक बच रहे है   
7.      वातानुकूलियत एसी और वोल्बों बसों के नाम पर आरामदायक बसे चलने लगी है. अकसर उनमे आग लग लगने और उनके गंभीर दुर्घटना के समाचार अखबारों मे छपते रहते है. पता नही कोन इनकी डिजाइन को पास करता है. पूरी बस मे यात्री को निकलने के लिये एक संकरा सा गेट और अदंर ज्वलनशील पर्दे और सीटें, एक नजर मे ही ये यमदेव के वाहन नजर आते है. उपर से इनके मालिक ड्राइवरों पर इसे तेज चलाने का दबाब बनाये रहते है. उम्मीद है ट्रेफिक पुलिस और प्रशासन इन पर अपनी नजरे इनायत करेगा और यह सुनिशिचत करे की  उनके डिजायांन एसे हो की आगे पीछे मिलासकर कम से कम 8 एमरजेंसी गेट हो जिससे उसके यात्रियों को आपातकाल मे उससे बाहर निकालने मे 1 मिनिट से ज्यादा का समय ना लगे।  
यह लिस्ट भविष्य मे और लम्बी होती जायेगी फिलहाल इसे यंही विराम देते हुये दिमाग मे कुछ सुझाव आ रहे है उस पर बात करते है. अब कुछ एसा करना होगा जिससे जो कुछ गलत हो रहा है उसे हर नागरीक आसानी से उजागर कर सके और दोषी को सजा दिलाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके,  क्योंकी  उसे यह समझ मे ही नही आता की जो अभी अभी कट मार कर गया है उसका वो  क्या करे. किसे बोले.
ट्रेफिक पुलिस भी हर सरकारी महकमे की तरह बजट और कर्मचारीयों की कमी का रोना रोती रहती है. उन्होने जगह जगह केमरे लगाने शुरू कर दिये है... पर क्या इन्हे लगा देने भर से काम चल जायेगा. मजबूरी यह है की इसके फुटेज को अदालत भी सबूत मानने से इंकार कर देती है.  
विदेशों के सर्वीलेंस केमरे ट्रेफिक और वाहनों पर नजर रखते है और उन सब केमरों को कंट्रोल रूम में लगातार  नजर रखी जाती है और कंही भी कुछ अनहोनी होती है तो तुरंत उस जगह हर जरूरी साहयता पहुचाई जाती है, दोषीयों को सजा दिलाइ जाती है. उनके नागरीकों को पता होता है की अगर उन्होने कोइ गलती की तो छुपे हुये केमरे मे उनकी हरकत केद हो जायेगी और प्रशासन उन पर भारी फाइन या कडी सजा दे सकता है. यह डर उनके अदंर इतना जबर्दस्त होता है की जानबूझकर वो कोइ गलती करने की हिम्मत नही कर सकते.
एसा ही कुछ हम भी कर सकते है  और यह जन भागदारी से आसानी से किया जा सकता है. आज की हालात मे इक्का दुक्का चोराहे पर ट्रेफिक पुलिस खडी कर देने से समस्या का समाधान नही हो सकता. जगह-जगह केमरे लगाये जा स्कते है. पर वो भी सही तरीके से नही हो पा रहा. 
आज हमारे यंहा करोडों केमरा युक्त स्मार्ट फोन है मेरा सुझाव है ट्रेफिक पुलिस और स्थानीय नगर प्रशासन को मिलकर एक बेव साइट चलानी  चाहिये जिसमे कोइ भी नागरीक तेज और गलत तरीके से चलते वाहनों का विडियों,  ओवर लोड के विडियों और फोटो उस वेब साइट पर  अपने स्मार्ट फोन द्वारा तुरंत पोस्ट कर सके.
उन विडियों और फोटो को आधार बनाकर एसे लोगों के विरूध कानूनी कार्यवाही की जाये. उसी तरह जिस तरह ट्रेफिक पुलिस दोषी  वाहन चालक को तुरंत पर्ची काट देता है. ये कम से कम उन लोगों को रास्ते पर ले आयेगा जो सिर्फ डर की भाषा ही समझते है. आर्थिक दंड का कुछ हिस्सा उसे भी मिलना चाहिये जिसने उस फोटो या विडियो को पोस्ट किया. इस तरह कुछ लोग स्वत: ही निगारानी की भूमिका मे आ जायेगे और ट्रेफिक पुलिस का रोल निभा पायेगे.

सच मानिये इस पर आने वाला खर्च जो उपर लाखों करोडो का सरकारी हिसाब बताया गया है उससे काफी कम होगा ...आप सब का क्या विचार है 

दुर्वेश 




Saturday, November 21, 2015

सत्य और इमानदारी एश और आराम की जिदंगी जीने का मंत्र नही है

सत्य और इमानदारी एश और आराम की जिदंगी जीने का मंत्र नही है. ना ही यह आदर और सम्मान पाने का आसान रास्ता. सत्य और इमानदारी को राजा हरीशचन्द्र की  तरह अपने ही बेटे की मौत पर अपनी ही पत्नी से कफन पर भी टेक्स वसूल करने पर मजबूर होना पडता है. मीरा को जहर का प्याला पीना पड्ता है, इसा को सूली पर चढाया जाता है.  
 सत्य और इमानदारी तो तपस्या है जो लोग आदर और सम्मान की परवाह किये बिना करते रहते है क्योंकी यह उनका विशवास है की मानव जाति को अनंत काल तक बनाये रखने का यही एक सही रास्ता हो सकता है. इसी विश्वास के कारण वो हंसते हंसते जहर का प्याला पी लेते है, फांसी पर चढ जाते है या सूली पर लटक जाते है. इसलिये आगर आप सत्य का या इमानदारी को आदर या सम्मान पाने का आसान रास्ता समझ बैठे है तो भगवान आपका भला करे!!...राम हो या कृष्ण वो आग में तप कर कुंदन बने....मै नही मानता वो सब उन्होने आदर या सम्मान पाने के लिये किया होगा. उस समय आदर या सम्मान राजसत्ता के साथ मिलकर कंही आसानी से पा सकते थे....पर तब वो इश्वर तुल्य नही हो पाते.....आदर के साथ....दुर्वेश

स्मार्ट शहर?


Image result for smart city
प्रधानमंत्री की 100 स्मार्ट शहर की घोषणाओं के बाद हर दूसरे दिन मिडिया मे इस पर कुछ ना कुछ आता रहता है. बताया जाता है  केसे सेकडो करोंड रूपये एक शहर को स्मार्ट बनाने मे खर्च होंगे. उस रूपये का केसे इंतिजाम होगा. क्या इन शहरो का काया कल्प दूसरे शाहरों से टेक्स मे वसूले रूपयों से होगा या उसके लिये किसी विश्व बेंक से लोन लिया जायेगा. लोन को चुकाने का इतिंजाम केसे होगा. क्या यह सारी योजना सरकारी होगी या इसमे जन भागदारी सुनिशिचित की जायेगी. एसी बहुत सारी बातें है जिस का जिक्र रोज ही मिडिया मे होती रहता है. 
अगर यह योजना भी सरकारी है तो भगवान मालिक, क्योंकी जिन शहरों मे अदने से पुल के निर्माण मे दसियों साल लग जाते हो. शहर की सडकों पर गड्डे ज्यादा और सडक कम हो. जिसकी अधिकांश आबादी अब भी झोपडपट्टी मे बसती हो. शहर के बाहर और अदंर गंदगी की अंबार हो. स्वास्थ शिक्षा और सुरक्षा और न्याय जेसी बुनायदी चीजे आम लोगों से दूर होती जा रही हो . एसे शहरों का स्मार्ट शहर बनना एक सपना सा लगता है.
यह योजना भी बाकी सब सरकारी योजना की तरह उपर से थोपी हुई लगती है , एयर कंडिशंड कमरो से निकला एक दिमागी फितूर जो आम लोगों की बुनायादी जरूरतों से कोसों दूर उन पर एक मजाक सा है. आज किसी से भी पूछो की आखिर ये स्मार्ट शहर हे क्या बला. तो उसका जबाब कम से कम उस शहर के वासियों के पास नही है जिन्हे अगले कुछ सालों स्मार्ट सिटी का वासी होने का गोरव मिलने वाला है. जबाब के नाम पर इक्का दुक्का सपने जरूर है जो वो पूछने पर बताने लगते है. वो अपनी ही कही इन बांतो पर उतना ही यकीन करते है जितना यकीन उन्हे अपने सपनों पर है. यह बात कोइ नही समझ रहा की स्मार्ट नागरिकों के बिना स्मार्ट शहर का कोइ वजूद नही हो सकता. एसे स्मार्ट सिटी के होने का क्या फायदा जो एक नई लूट संस्कृति को जन्म देगा. कुछ लोगों को लूटने के और बहुत सारे लोगों को लुटने के नये अवसर देगा.
स्मार्ट शहर की कल्पना करते ही हमारे दिमाग में एक एसे शहर की तस्वीर उभरती है जिसमेंहंसते मुस्कराते वैभव शाली लोग,  चमचमातीचौड़ी सड़केंसाफ-सुथरी गलियांसुंदर इमारतेंहरे भरे पार्क और प्रदूषण रहित पर्यावरण है.  जहां आपकी सारी जरुरतें पुरी हो जाएं. 
लेकिन एक शहर का स्मार्ट सिटी बनना इतना आसान भी नहीं है। सिर्फ साफ-सफाई के नाम पर कचरे को एक जगह से दूसरी जगह फेंक देने से कोई सिटी स्मार्ट शहर नहीं बनता. 100 शहरों की बात छोडिये किसी एक शहर को  सही मानों मे स्मार्ट शहर बना दिजिये तो वर्तमान सरकार के उपर इस देश क बहुत बढा उपकार होगा.  पर उससे पहले हम यह तो जान ले की  असल मे स्मार्ट शहर हम कहेगे किसको. मेरे हिसाब से निम्नलिखित सारी बातें किसी शहर को स्मार्ट शहर बना सकती है;
1.                    सभी को काम और काम का सही वेतन
2.                    जन्म आधारित जाति व्यवस्था को पोषित ना करता हो और सभी को विकास के समान अवसर प्रदान करता हो
3.                    सभी को विकास का अवसर और सभी को उसके अनुभव के अनुसार कार्य 
4.                    दुरस्त न्यायिक व्यवस्था जो सबकी पहुंच मे हो और त्वरित न्याय करती हो. 
5.              जिसमे अमीर और गरीब के बीच का अंतर 1: 100 से ज्यादा ना हो ( सब समान हो एसी सोच मेरे सपनों से भी बाहर की सोच है...:( )
6.                  शहर मे रहने वाले हर व्यक्ति एक जिम्मेदार नागरिक हो जो शहर के विकास के लिये समर्पित हों , स्मार्ट शहर को बनाये रखने के लिये जो भी खर्च हो उसे उसके नागरीकों में वहन करने का जज्बा हो.
7.                    सरल नियम, कानून और आसान टेक्सिंग   
8.                    बुनियादी सुविधाएं जैसे किसी चीज की बुकिंगबिल जमा करनाआदि बेहद सरल हो। 
9.                    विश्व स्तरीय सार्वजनिक यातायात  से युक्त बेहतरीन परिवहन व्यवस्था जिससे ट्रैफिक जाम ना हो
10.                स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराना,  जहां जलवायु शुद्ध होलोग खुली हवा में सांस ले सकें।
11.            शहर की सड़केंइमारतेंशापिंग मालसिने प्लेकस पार्क, पार्किंग, स्कूल, अस्पताल, स्टेडियम, सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से बने हों। 
12.                एसी संचार व्यवस्था जिससे सब आपस मे बिना किसी विलम्ब के सूचना का आदान प्रदान कर सके.
13.                एक जागरूक केन्द्रीय प्रणाली जो सबके 
                                                               i.      स्वास्थ और सुरक्षा का ध्यान रखे
                                                             ii.      सार्वजनिक जगहों का विकास और रखरखाव जेसे सडकेपार्क ,  तालाब और नदियां
                                                            iii.      संचार और यातायात का सही व्यवस्था 
                                                           iv.      उर्जा की न्यूतनम पर दक्ष उपयोग
                                                            v.      परिवहन व्यवस्थासार्वजनिक यातायात
                                                           vi.      जल निकासी की सही व्यवस्था 
                                                         vii.      zero waste , कचरे का सही निस्पादनपानी रिसाकिल 
                                                        viii.      disaster प्रबंधन की उचित व्यवस्था 
14.         खर्चे और आमदनी का सही संतुलन. जिससे शहर की व्यव्स्थाये आत्म निर्भर और लोन रहित हो. व्यवस्था को बनाये रखने के लिये लगातार लोन का जरूरत ना रहे.
15.                स्वास्थ्य और शिक्षा उच्च दर्जे की हो और सबके लिये आसानी से उपलब्ध हो ।
16.                शहरी संसाधनोंस्रोतों और बुनियादी संरचनाओं का सक्षम ढंग से विकास 
17.                आंदोलनउत्सव शहर की व्यवस्थाओं को जाम ना करे  
18.                बिजली सप्लाई 24 घंटे सुचारू हो। 
19.                सभी के लिये पीने के पानी की व्यवस्था 
20.                सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा न दिखे। 
21.                गु़ड गवर्नेंस होविशेषकर ई-गवर्नेंस औऱ लोगों को ज्यादा से ज्यादा शामिल करना।
22.                महिलाओंबच्चें और बुजुर्गों की सुरक्षा हो।
23.                शहर की अपनी एक सांस्कृतिक पहचान हो 
आप लोगों के सहयोग से इसे 100 तक ले जाया जा सकता है पर इस लेख के लिये अभी फिलहाल इतने ही काफी है
 उपर जो कुछ बताया गया है उसमे से अधिकांश काम उस शहर शहर  मे रहने वाले नागरिकों को करना होता है या उसके द्वारा चुनी गई नगर पालिका परिषद उस कार्य को अंजाम देती है, पर वो एसा नही कर रहे है क्योंकी शहरवासी टेक्स देने मे आना कानी करते है, जो भी टेक्स के नाम पर नगर पालिकाये पेसा इकठ्ठा करती है उसका एक बढा हिस्सा लूट की भेट हो जाता है. जो थोडा बहुत अच्छा काम ये नगर पालिकाये करती भी है तो उसे उसी शहर के वासी उसका सत्यानाश करने के कोइ कोर कसर नही छोडते. अतिक्रमण की कोइ सीमा नही. दुकानदारों ने शहर के फुट पाथ हजम कर लिये, सडकों पर आवारा गाय, सुअर, और कुत्ते, गड्डे, ठेले. पार्कों को हजम करती गंदगी का ढेर और झुग्गीयां. बिना सोचे शहर की प्लानिंग, जिसे जिधर आया जेसे मन चाहा इमारत बना ली. एसे ही बस गया शहर. जिन्हे जंगल राज की आदत हो गई हो उन्हे हम स्मार्ट शहर देना चाहते है.
 एसे मे किसी शहर को स्मार्ट केसे बनाया जाये. मुझे लोग समझाते है की जिस तरह दिल्ली आगरा यमुना एक्सप्रेस हाइवे बन गया,  माल साफ सुथरे और चमक दमक के साथ शहर मे अपनी आभा बिखेर रहे है. जिस तरह इसी देश मे हवाइ अड्डों का काया कल्प हो रहा है उसी तरह शहर का भी काया कल्प हो जायेगा. एक नजर से देखें तो बात मे दम नजर आती है सच भी है यह सब भी इसी देश मे हो रहा है पांच सितारा होटल भी इसी देश मे है. नोयेडा मे गगन चूमती इमारतें साफ सुथरी चोडी सडकें. सब कुछ सपना सा लगता हैना. जब नोयेडा एसा चमक दमक वाला हो सकता है तो देश के बाकी शहर क्यों नही.   
जब उन्हे उसका गणित समझाने लगता हू और उन्हे बताता हू की इस देश के कुछ चंद शहर ही एसे है जिस पर पैसा बे हिसाब बरस रहा है, उसमे दिल्ली और उसके पास बसा नोयडा, फरीदाबाद, और गुडगांव का इलाका भी है. वेसे सच मानों मे यह भी स्मार्ट शहर नही हो सकते पर उन्हे आसानी से स्मार्ट शहर मे बदला जा सकता है. 
उसके बाद उनकी बोलती बंद हो जाती है. क्योंकी  उसके लिये शहर के हर नागरीक को लखपती होना होगा जिसेसे वो कम से कम लाख रूपये साल के टेक्स के रूप मे अपने शहर नगर पालिका को दे सके. उसके वाबजूद उसे अपनी आदतों मे भी बेहिसाब परिवर्तन करते हुये वेसा ही सहयोग देना होगा जेसा वो माल मे घूमते हुये देता है यानी की नो अतिक्रमण, नो यंहा वंहा गंदगी, नो यंहा वंहा थूक-थाक, हंगास-मुतास. एसा कर सके तो स्मार्ट नागरीक बनने की तरफ यह आपका पहला कदम होगा.  
स्मार्ट शहर में स्मार्ट नागरिक होना जरूरी है. बिमार सोच के नागरिकों के साथ आप स्मार्ट सिटी नही बना सकते. स्मार्ट सिटी बनाने से पहले आप को स्मार्ट नागरिक बनाना होगा उसके लिये किसी खर्चे की जरूरत नही है बस सोच मे परिवर्तन भर लाना है. इसका मतलब है की आप को झाडू हाथ मे लेकर फोटो भर नही खिचानी है, उसका इस्तेमाल करते हुये अपने आस पास की सफाइ भी करनी है. वो भी एक बार नही बार बार करनी है. अरे जब आप अपने घरों की सफाइ रोज करते हो, रोज नहाते हो तो जिस जगह को साफ करने के लिये गोद लिया है उसे रोज साफ क्यों नही कर सकते हो. अगर शहर वाकई आपका है तो उसे किसी ओर के भरोसे केसे छोड सकते हो. मुझे मालुम है की आप पूरे शहर की जिम्मेदारी नही ले सकते. पर जिस जगह है उस जगह की नजिम्मेदारी तो लें. सिर्फ टेक्स भर देने से और वोट डाल देने भर से ही आप स्मार्ट नागरीक नही बन जाते.
जब शहर एसे नागरिकों से भरा हुआ हो जो अनपढ हैगरीब हैगंवार हैडरे हुये है , बिमार हैलालची है . जो लूट संस्कृति के आगे सिर झुकाता होऔर मोका पडने  पर दूसरे को लूटने से ना चूकते हो एसे नागरीकों से स्मार्ट शहर नही बसाया जा सकता. एसे लोगों को स्मार्ट शहर का सपना दिखाकर अपना उल्लू जरूर सीधा किया जा सकता है. ओछी और सस्ती राजनिती को उन्हे आसान शिकार बनाया जा सकता है.  
हमारे संविधान मे नागरिक की जो परिभाषा दी गई है वो सही मे एक स्मार्ट नागरिक की परिभाषा ही है , वो एक एसा नागरिक है जो :
1.           पढा लिखा है ओर अपने अधिकारों और अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक है. और अधिकार से पहले कर्तव्य को महत्व देता हो. 
2.                    बातें कम और काम ज्यादा करता हो.
3.                    एक दूसरे की मदद करता हो
4.             यह मानता हो की समाज के बिना उसका आसतित्व नही है. जो समाज को बहेतर बनाने के लिये समर्पित हो 
5.                    समाजिक कार्यों मे बढचढ कर हिस्सा लेता हो 
6.                    सह नागरीकों को आदर और सम्मान करता हो
7.                    शहर से प्यार करता हो उसे अपना मानता हो
8.                 अपने आस पास हो रही गलत बातों को ना सिर्फ विरोध करता होउसे सही करने के लिये उचित कदम भी उठाता हो
9.                    जिसका  लूट संस्कृति मे विशवास ना हो.
10.                अनुशासनप्रिय
एसा नही है की शहरों मे स्मार्ट नागरिक नही होते है, पर उनकी  संख्या बहुत ही कम है. जेसे जेसे इनकी संख्या बडेगी शहर खुद बा खुद स्मार्ट होता जायेगा. जिन देशों के शहरों को देखकर यह विचार हमारे अदंर आया है  प्रथन विश्व युद्ध से पहले उन शहरों की हालत हमारे बुरे से बुरे शहरों से भी बदतर थी. उसके बावजूद उसे प्रथम और द्वतिय विश्व युद्ध ने बुरी तरह बरबाद कर दिया था. फिर एसा क्या हुआ की 50 वर्षों से भी कम समय मे वो अपने शहर को स्मार्ट शहर मे बदल सके और हमारे शहर गंवार और बदहाल होते चले गये. इसे समझने के लिये प्रथन विश्व युद्ध और द्वतिय विश्व युद्ध के दौरान पैदा हुई स्थतियों को समझना होगा. क्योंकी इन दो युद्धों से पैदा हुई परिस्थतियों ने उसके पूरे समाज को स्मार्ट नागरीकों मे बदल दिया. 
कभी आपने गोर किया की किस तरह हम लोग डिजास्टर के समय बदल जाते है. केसे उस समय हम अपने को भूल कर दूसरों की मदद करने लगते है. क्रासदीयों मे लाख बुराइ हो पर उसमे एक सबसे बडी बात है उस समय हम उसका सामना एकजुट होकर करते है. वही एक जुटता और जिम्मेदारी हमे स्मार्ट नागरीक बनता है. 
काश हम बिना किसी बढी क्रासदी के यह सब सीख पाये और सही अर्थों मे स्मार्ट नागरीक बन पायें.